प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना पूरी

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना शनिवार दोपहर खत्म हुई। वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर निकले। इसके बाद वे तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पीएम ने शनिवार की सुबह की शुरुआत सूर्य पूजा के साथ की। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और हाथों में जप माला लेकर मंदिक की परिक्रमा की।

समुद्र के पानी से दिया अर्घ्य

एक अधिकारी ने बताया कि पीएम ने एक पारंपरिक छोटे से बर्तन में समुद्र का पानी अर्घ्य के रूप में भरा और जप माला का उपयोग करके प्रार्थना की। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने अपने हाथों में जप माला लेकर मंडपम के चारों तरफ परिक्रमा भी की। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ने 30 मई की शाम को ध्यान शुरू किया था।

नरेंद्र मोदी ने केवल तरल आहार लिया

इस 45 घंटे के ध्यान के दौरान नरेंद्र मोदी ने सिर्फ तरल आहार लिया। उन्होंने नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन किया। इन 45 घंटों के दौरान प्रधानमंत्री पूर्ण मौन रहे।

पुलिस की जबरदस्त तैनाती

मोदी के ध्यान के दौरान विवेकानंद रॉक मेमोरियल के आस-पास 2,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी रही। यही नहीं, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी समुद्री सीमाओं पर निगरानी बनाए रखे रहे।

यहीं स्वामी विवेकानंद ने भी ध्यान किया था

यह वही स्थान जहां स्वामी विवेकानंद ने 1892 में भारत के भविष्य की स्पष्ट दृष्टि प्राप्त करने के लिए ध्यान किया था। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है। कन्याकुमारी में पीएम मोदी के पहले दृश्य में उन्हें दार्शनिक-संत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान करते हुए दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान