
भाजपा के सांसद और सवाई माधोपुर से विधानसभा के प्रत्याशीडॉ. करोड़ी लाल मीणा द्वारा गणपति प्लाजा में चल रहे शैलेंद्र गर्ग के निजी लॉकर्स में विभिन्न लोगों का काला धन और जेवरात होने की आशंका प्रकट करते हुए शुक्रवार को जांच करने की मांग और पुलिस द्वारा उसे भवन को सीज करने की कार्रवाई के बाद धरना समाप्त कर दिया है।
डॉ. किरोड़ी लाल लाल मीणा ने कहा कि उनकी मांग के अनुरूप पुलिस ने गणपति प्लाजा में चल रहे शैलेंद्र गर्ग के लॉकर्स के भवन को सीज कर दिया गया है।अब लॉकर्स की निगरानी के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। अब इसकी जांच होगीऔर सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि मैंने धरना लॉकर्स कीजांच करने को लेकर किया था।अब पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए लॉकर्स के भवन को सीज कर दिया है।ऐसे में मेरे धरने देने का अब कोई औचित्य नहीं है इसलिए मैं इसको समाप्त कर रहा हूं।