अमरेली में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

विमान, दुर्घटनाग्रस्त
विमान, दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली । गुजरात के अमरेली में मंगलवार दोपहर प्रशिक्षण विमान क्रैश होने की बड़ी घटना सामने आई है। अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में एक निजी कंपनी का विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार, विमान में कुल दो लोग मौजूद थे। विमान उड़ा रहे पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेन क्रैश होने पर तेज धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे गिरिया रोड के पास शास्त्री नगर इलाके में हुई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर अमरेली फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान कथित तौर पर शास्त्री नगर इलाके के पास एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक पेड़ से टकराया था। इलाके में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ है।