ट्रैक्टर रैली में मारे गए किसान के घर पहुंची प्रियंका गांधी, काफिले की गाड़ियां भी आपस में टकराई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रही थीं। रास्ते में एक हादसे के बाद प्रियंका अपनी गाड़ी का शीशा खुद साफ करती नजर आईं। विंडस्क्रीन साफ करते हुए प्रियंका के फोटो वायरल हुए तो उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के नेताओं को शीशे की बजाय अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए।

प्रियंका जब रामपुर की तरफ बढ़ रही थीं तो उनके काफिले की गाडिय़ां टकरा गईं। हादसा इसलिए हुआ, क्योंकि प्रियंका की कार का शीशा साफ नहीं होने की वजह से उनके ड्राइवर को विजिबिलिटी में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में हापुड़ के पास ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए तो उनके पीछे चल रही गाडिय़ां भी रोकनी पड़ीं, जिससे वे आपस में टकरा गईं। राहत की बात यह रही कि कोई जख्मी नहीं हुआ।

किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुई प्रियंका

किसानों के मुद्दे पर संसद से सड़क तक हंगामा हो रहा है। इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर के डिबडिबा गांव पहुंचीं। यहां वे ट्रैक्टर रैली में मारे गए किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुईं। नवरीत की मौत 26 जनवरी को दिल्ली में किसान रैली के दौरान ट्रैक्टर पलटने से हो गई थी।

यह भी पढ़ें-विपक्षी नेता किसानों से मिलने गाजीपुर पहुंचे, पुलिस ने बैरंग लौटाया