प्रो. डॉ. राधा गुप्ता की पुस्तक “ENGLISH FOR LAW” का राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति ने किया विमोचन

Pro. Dr. Radha Gupta's book
Pro. Dr. Radha Gupta's book "ENGLISH FOR LAW" released

जयपुर। विधि विषय पर प्रो. (डॉ.) राधा गुप्ता द्वारा लिखित आठवीं पुस्तक “English For Law” का विमोचन राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अनूप ढंड के कर-कमलों से किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अधिवक्ता शशि भूषण गुप्ता और प्रहलाद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

डॉ. राधा गुप्ता की इससे पहले विधि के विभिन्न विषयों पर सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो विधि अध्ययन के क्षेत्र में एक अमूल्य योगदान मानी जाती हैं।