
हाई ब्लड प्रेशर साइलेंट किलर : डॉ. नील पॉल्टर
जयपुर। सीतापुरा स्थित महात्मा गॉंधी मेडिकल युनिवर्सिटी में मंगलवार को प्रोफेसर के डी गुप्ता स्मृति व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता इम्पीरियल कॉलेज लंदन में प्रिवेंटिव कार्डियो वैस्कूलर मेडिसिन के प्रोफेसर नील पॉल्टर ने रक्तचाप से जुडी भ्रांतियों तथा शोध पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति तक उसके रक्तचाप की जानकारी पहुंचाना, उसके ब्लड प्रेशर की जॉंच करना मानव सेवा है। उन्होंने हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर बताया। दुनिया में हर साल करीब एक करोड लोगों की मौत का कारण यही ब्लड प्रेशर होता है। यानी हर दिन करीब तीस हजार लोगों की जान जाने के पीछे बडा कारण हाई ब्लड प्रेशर ही होता है।

इसके सामान्य नहीं रहने पर डायबिटीज, कार्डियो वैस्कूलर, किडनी की खराबी जैसे दूसरे बडे रोग भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर की समय समय पर जॉंच करते रहना चाहिए। इसकी दवा भी बीमारी का कारण पहचान कर नियंत्रित मात्रा में दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि मद्यपान, धूम्रपान, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिक, नमक के अधिक सेवन करने तथा शारीरिक परिश्रम से दूर रहने वाले व्यक्तियों में ब्लड प्रेशर की आशंका अधिक होती है।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एम एल स्वर्णकार ने कहा कि सुविख्यात चिकित्सक तथा शिक्षक डॉ. के डी गुप्ता की याद में यह व्याख्यान हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें विख्यात विशेषज्ञों के जरिये नई शोध तथा उपचार विधियों की जानकारी साझा की जाती है। चेयरपर्सन डॉ. विकास चन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि बीमारियों से बचाव के सुरक्षात्मक उपाचार के तौर पर महात्मा गॉंधी अस्पताल द्वारा हर वर्ष राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा ईसीजी आदि की जॉंचों के जरिये स्थानीय स्तर पर हजारों की संख्या मे लोगों को बीमारी के स्तर की जानकारी दी जाती है।
कार्यक्रम में वाइस चांसलर डॉ. अचल गुलाटी, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. वी के कपूर, प्रिंसीपल डॉ. एन डी सोनी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. राजीव बगरहट्टा, मुख्य सलाहकार डॉ. सुधीर सचदेव, डॉ. जी एन सक्सैना, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. राजाबाबू पंवार, आर आर सोनी, डॉ. शोभित स्वर्णकार, मीना, हरमन, जयाश्री स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 6 जिलों के एसपी और 5 जिलों के कलेक्टर इधर-उधर