
जयपुर। जयपुर स्तिथ राजस्थान यूनिवर्सिटी के जियोग्राफी डिपार्टमेंट में संपन्न हुआ। इस मौके पर मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश और अभी दिल्ली की पीएमएलए और सैफमा की ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस एम एन भंडारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे.. इस मौके पर हरियाणा के सोनीपथ की एस आर एम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को ये अवार्ड मिला. जूरी ने बताया की कुल 58 नॉमिनेशन में से लीगल एजुकेशन में योगदान के आधार पर उन्हें प्रोफेसर एस आर भंसाली अवार्ड से नवाजा गया, जिसके अंतर्गत उन्हें एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में एक वीडियो के माध्यम से बताया गया की प्रोफ़ेसर भंसाली भारत के श्रेष्टतम रिसर्चर्स और लेखकों में से एक हैज् जिनकी कऱीब 40 किताबें कोपरेटिव लॉ ऑफ राजस्थान और गुजरात, कॉन्सटिट्यूशनल लॉ, ह्यूमन राइट्स, ट्रांसफऱ ऑफ प्रोपर्टी एक्ट, कन्सयूमर प्रोटेक्शन एक्ट, साइबर सिंकयोरिटी लॉ, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, डोमेस्टिक वॉयलेंस एक्ट इत्यादी पर आज भी विधि के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही है।
इस मौके पर गोवा की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर वेंकटराव, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर सुधि राजीव, राजस्थान सरकार के एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद और कुल 7 यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मौजूद थे। इस कार्यक्रम को प्रोफेसर एस आर भंसाली ट्रस्ट के माध्यम से भंसाली परिवार ने आयोजित किया जिसमे बड़ा योगदान प्रोफेसर एम के भंडारी का भी रहा।
यह भी पढ़ें : महाराजा सूरजमल की प्रतिमा अनावरण एवं लोकार्पण समारोह