
जयपुर । साहित्य, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों में संलग्नप्रयास संस्थान, चूरू द्वारा वार्षिक साहित्य पुरस्कारों की शृंखला मेंराजस्थानी भाषा, साहित्य की सेवा क्षेत्र में समग्र योगदान के लिए दिएजाने वाला कन्हैयालाल रतनलाल पारख राजस्थानी साहित्य पुरस्कार वर्ष 2024के लिए जोधपुर निवासी राजस्थानी के वरिष्ठ निबंधकार प्रोफेसर जहूर खांमेहर को दिया जाएगा।
प्रयास संस्थान के सचिव कमल शर्मा ने बताया कि सुंदरदेवी लक्ष्मीदेवीपारख ट्रस्ट, कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी एवं ऑरबिट ग्रुप के संयोजक, चूरूमूल के उद्योगपति बसंत कुमार पारख के सौजन्य से प्रयास संस्थान प्रवर्तितपुरस्कार हेतु इस वर्ष राजस्थान साहित्य के वरिष्ठ हस्ताक्षर, जोधपुरनिवासी प्रो. जहूर खां मेहर का चयन किया गया है। प्रो. मेहर को इसीपंद्रह सितंबर को चूरू में आयोजित समारोह में पुरस्कार राशि इक्कावन हजाररुपये, शॉल, श्रीफल, मानपत्र अर्पित कर सम्मानित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा इस पुरस्कार से पूर्व में राजस्थानी केवरिष्ठ साहित्यकार तेजसिंह जोधा नागौर, डॉ. चंद्रप्रकाश देवल अजमेर, डॉ.देव कोठारी उदयपुर एवं मोहन आलोक श्रीगंगानगर को सम्मानित किया जा चुकाहै।
जोधपुर में 20 जनवरी 1941 को जन्मे जहूर खां मेहर राजस्थानी के विलक्षणभाषाविद, साहित्यकार और इतिहासकार हैं। मेहर जयनारायण व्यासविश्वविद्यालय जोधपुर के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे हैं। प्रो.मेहर को राजस्थानी भाषा के अग्रणी निबंधकार माना जाता है। आपकी चर्चितपुस्तकों में ‘राजस्थानी संस्कृति रा चितराम’, ‘धर मजलां धर कोसां’,‘अर्जुन आळी आंख’, ‘सांस्कृतिक हेमाणी’ ‘टाळवां निबंध’, ‘ऊजळ पख’,‘चेतावनी रा चूंगटिया’, ‘सांस्कृतिक ऐतिहासिक राजस्थान’, ‘आजादी आंदोलन अर राजस्थान’, ‘जयमल मेड़तिया’, ‘लक्ष्मीकुमारी चूंडावत ग्रंथावली’ हैं।
कन्हैयालाल रतनलाल पारख राजस्थानी साहित्य पुरस्कार से पूर्व आपको अनेक सम्मान-पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें भारतीय भाषा परिषद का श्रेष्ठ राजस्थानी लेखन पुरस्कार, महेंद्र जाजोदिया पुरस्कार, बाणभट्ट सम्मान, महाराणा कुंभा पुरस्कार, कमला गोइन्का फाउण्डेशन सारस्वत सेवा सम्मान आदि प्रमुख हैं। प्रो. मेहर को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से आगीवाण सम्मान एवं पूनमचंद विश्नोई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जा चुका है। 83 वर्षीय प्रो. मेहर आज भी सक्रिय रहते हुए अनेक संस्थाओं के वटवृक्ष हैं।