राजस्थान के 11 RAS अफसरों का IAS में प्रमोशन: गहलोत और पायलट के करीबी अफसर शामिल

प्रमोशन
प्रमोशन

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 11 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट किया गया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इन अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी प्रमोटेड अफसर 1997 बैच के RAS हैं और इन्हें 2023 की वैकेंसी से प्रमोट किया गया है।प्रमोट हुए अफसरों में देवाराम सैनी, शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह बारहट, पुरुषोत्तम शर्मा और अजय असवाल शामिल हैं।देवाराम सैनी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्याधिकारी (OSD) रह चुके हैं, जबकि शाहीन अली खान और अजय असवाल गहलोत के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में संयुक्त सचिव रह चुके हैं।

पुरुषोत्तम शर्मा ने गहलोत सरकार में दो साल तक सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक के रूप में काम किया है। आकाश तोमर, जो अभी अजमेर के एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं, सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। अरुण कुमार हसीजा अभी आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर हैं। मनीष गोयल शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

मातादीन मीणा ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोधपुर के निदेशक हैं। कमल राम मीणा पीडब्ल्यूडी में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं, जबकि केसर लाल मीणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं। हिम्मत सिंह बारहट महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जोधपुर के रजिस्ट्रार हैं और पहले चित्तौड़गढ़ यूआईटी के सेक्रेटरी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।