काली चाय के गुण जानकर हैरान रह जाएंगे आप, इन बीमारियों से दिलाती निजात

नई दिल्ली। भारत में चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि जीवन के खुशी और गम ओर हर अवसर से जुड़ी है। क्योंकि, चाहे घर आया अतिथि हो या कोई त्यौहार या कोई दोस्त यारों की महफिल, हर जगह चाय की चुस्कियों के साथ चाय का मजा लेकर बातचीत का दौर चलता है। भारत में चाय का एक अपना ही मुकाम है। लेकिन चाय की भी विभिन्न प्रकार से बनाई जाती हैं। जैसे आमतौर पर दूध के साथ चाय बनाई जाती है, इसके अलावा ग्रीन टी, ब्लैक टी जैसे कई प्रकार की चाय देश में पीने को मिलती हैं। हालांकि, हर तरह की चाय में चाय पत्ती के दानों का उपयोग जरूर होता है। इन चायों में काली चाय का अपना अलग ही महत्व है जो कई बीमारयों में भी इलाज का अचूक नुस्खा है।

हार्ट ब्लड सर्कुलेशन को बैलेंस में रखती है
दिल की बीमारी वालों के लिए काली चाय बहुत फायदेमंद होती है। काली चाय हार्ट ब्लॉकेज को खोलती है और नॉर्मल लोगों के लिए भी फायदेमंद है। काली चाय दिल पर खून जमने से रोकती है और हार्ट ब्लड सर्कुलेशन को बैलेंस में रखती है। इससे दिल पर खून नहीं जमता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

महिलाओं के लिए फायदेमंद
महिलाओं के लिए भी काली चाय बहुत फायदेमंद होती है। महिलाओं के शरीर की बनावट और हार्मोन पुरुषों के शरीर से भिन्न होने की वजह से उनकी क्रियाओं में भी बहुत फर्क होता है। महिलाओ में कई बीमारियों ऐसी होती हैं जो आमतौर पर पाई जाती हैं। महिलाओं में कई प्रकार के कैंसर पाए जाते हैं, महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चेदानी में कैंसर, माहवारी के दौरान या बाद होने वाली कई गंभीर बीमारियां, जैसे रोगों पर काबू पाने के लिए चाय बहुत फायदेमेंद होती है।

चिकनाई से बचाती है
ज्यादातर यह देखा गया है कि लोग चाय में दूध मिलाकर पीते हैं, दूध में चिकनाई की अच्छी खासी मात्रा होती है, यह चिकनाई सीधे दिल पर असर करती है ओर ब्लड सर्कुलेशन में अवरोधक होती है, ब्लड सर्कुलेशन की गति धीमी होने से हार्ट अटैक का खतरा होता है, जबकि काली चाय ब्लॉक नसों को खोलने का काम करती है और खून को गाड़ा होने से रोकती है, और कई बीमोरियो के खतरे से बचाती है।

घरेलू इलाज के लिए भी रामबाण
काली चाय घरेलू इलाज के लिए भी रामबाण नुस्खा है। काली चाय घरेलू डॉक्टर का काम भी करती है। खांसी, जुकाम, सर्दी जैसे रोगों में काली चाय पीने से फौरन लाभ मिलता है और यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती हैै

डायबिटीज के लिए अचूक नुस्खा
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काली चाय अचूक नुस्खा है। काली चाय डायबिटीज मरीजों के गाड़े और शर्करा बढ़े खून मे पतलापन लाती है और चाय के हल्के कड़वे जींंस खून में बढ़ती शर्करा को रोकते हैं और इंसुलिन को भी बढ़ाते हैं।