
बोला-बिजनेस पार्टनर ने पैसा खाया
जयपुर। मंदिर को खाली कराने के मामले में एक पुजारी के आत्मदाह करने के अगले दिन शुक्रवार को जयपुर में व्यापारी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी ने जहर पीते हुए का वीडियो भी बनाया है। घटना 10 दिन पहले की बताई जा रही है। इस सुसाइड नोट में उसने अपने बिजनेस पार्टनर्स पर धोखा देकर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।

कारोबारी ने जहर पीते हुए वीडियो भी बनाया था। वीडियो हाथ लगने के बाद करणी विहार थाने में कारोबारी के भाई ने दोनों बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी कारोबारी राजू शर्मा (41) ने 9 अगस्त को सुसाइड किया था। वह श्याम एनक्लेव पांच्यावाला में अपनी पत्नी सुमित्रा और दो बेटे तरुण व कुनाल के साथ रहता था। घर में ही जहर पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने राजू को मालवीय नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में राजू के कमरे से जहर का पाउच मिला था।
चेक किया मोबाइल, तब मिला वीडियो

राजू की मौत के बाद परिवार टूट गया। घर में जवान मौत के चलते परिवार एक-दूसरे का सहारा बन रहे थे। भाई की याद को ताजा करने के लिए जगदीश ने राजू का मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में वीडियो सुसाइड नोट देखकर चौंक गया। मोबाइल में मिले दो वीडियो में उसने बिजनेस पार्टनर बनवारी लाल और गणेश पर परेशान करने, धोखे से रुपए हड़पने और बरबाद करने के आरोप लगाए थे। वीडियो सुसाइड नोट मिलने पर मृतक राजू का भाई जगदीश करणी विहार थाने पहुंचा।
यह भी पढ़ें : और नाजुक हुई राजू श्रीवास्तव की हालत