
जयपुर। ऊर्जा, एवं भूजल विभाग मंत्री एवं गंगानगर जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी. कल्ला रविवार को गंगानगर कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप मार्च में होने वाली नहरबंदी के दौरान कुशल प्रबन्धन से किसानों व आमजनों को राहत दें। रबी की फसल अवश्य पकें व नहरों में सीवरेज का पानी न मिले।
जलसंसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना व भाखड़ा नहर प्रबन्धन समिति समन्वय कर आमजन को नहरबंदी के दौरान कोई समस्या आने ना दें। जनसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि भाखड़ा व पोंग डेम में पिछले वर्ष के मुकाबले 40 फुट पानी कम है।
उन्हाेंने बताया कि गंग कैनाल में 20 दिन का क्लोज़र रहेगा व विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों ने आशस्त किया कि जिले में स्टोरेज के साधनों का पूर्ण उपयोग कर पानी की कमी नही होने दी जाएगी। पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री बलराम शर्मा ने बताया कि उनका विभाग तैयारी कर चुका है व इस विषय में जल परिवहन के लिए टेण्डर कर दिए हैं और प्रपोजल जयपुर भिजवा दिया गया है तथा डिग्गियां व ट्यूबेल की मरम्मत की जा रही है।
प्रथम व द्धितीय चरण में जिले में टीकाकरण अभियान के तहत 74 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 15 एक्टिव केस है तथा कोई भी गंभीर मरीज नही हैं। जिले में कोविड की नई लहर का कोई मरीज नही है तथा मौसमी बीमारियां भी नियंत्रण में हैं। उन्होने बताया कि जिले में 50 नये डॉक्टर्स ने जोईन किया है तथा नया पैरामेडिकल स्टॉफ भी जिले को उपलब्ध करवाया गया हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक केन्द्रों को आदर्श बनाने के लिए डिमाण्ड राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन गांव में कार्य चल रहा हो, उन्ही गांव के श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे हर गांव में ही श्रमिकों को काम मिले। यूआईटी सचिव डॉ0 हरीतिमा जोशी ने बताया कि उन्होने जिले के लिए 702 लाख के काम स्वीकृत किए है। शहर में नगर परिषद, आरयूआईडीपी व यूआईटी द्वारा सीवरेज, पाईपलाईन, वाटर टी्रटमेंट का काम प्रगति पर है।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि नहरों व पीने के पानी में अशुद्धि न रहे तथा सीवरेज का पानी इसमें ना मिले इसके लिए समय-समय पर पानी की जांच अवश्य करें। गार्गी पुरस्कार में 1545 व इंदिरा प्रियदर्शनी पुरूस्कारों में जिले में 29 बालिकाओं को शिक्षा विभाग द्वारा लाभांवित किया गया।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वीसी में दिए गए निर्देशानुसार गैर खातेदारी से खातेदारी दिए जाने के लिए प्रत्येक प्रकरण में जांच कर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को ही उन्होंने स्वयं 17 खातेदारी, सनद जारी की है व जिले में सभी उपखण्ड़ अधिकारियों को शिविर लगाकर खातेदारी जारी करने के निर्देश जारी किए जा चुके है। जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय के पास सड़क बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे, उसके तहत आरएसआरडीसी ने सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए है व पेड काटने के ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं, शीघ्र ही ब्लाक्स की नीलामी के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मिनी सचिवालय के टॉप पर छतरियां बनाई जाए, ताकि राजस्थान की कला के मुताबिक भवन तैयार किया जा सके।