
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्साकर्मियों को लेकर अशोक गहलोत ने कहा है रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को किसी तरह की परेशानी न आए। उन्हें सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
अशोक गहलोत ने कहा, लॉकडाउन को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका
लॉकडाउन को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है। वे इस दिशा में पुलिस, प्रशासन का सहयोग भी करें। जिला प्रशासन क्वारेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। शहर के जिन इलाकों में रोगियों की संख्या बढ़ी है वहां ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जाए।
यह भी पढ़ें-अशोक गहलोत ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत, 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा
अशोक गहलोत ने कहा, ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बन रहे क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने तथा वहां जांच व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।