
-
रात्रि चौपाल कार्यक्रम में बिजली पानी का छाया मुद्दा ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिया आधे हाथ
अलवर। पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत उमरैण, सावड़ी, अकबरपुर भगतपुरा के ग्रामीणों ने भाग लिया तथा चौपाल कार्यक्रम में पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या बताई। सबसे पहला मुद्दा ग्रामीण चौपाल में बिजली व पानी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को ग्रामीणों ने घेरा तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भी ग्रामीणों ने कई आरोप लगाए कहा कि पानी आता है तो बिजली नहीं आती और बिजली आती है।
तो पानी नहीं आता क्या जनता इसी तरीके से पानी के बिना तरसती रहेगी क्या इस बात को सुनकर उपखंड अधिकारी ने बिजली विभाग में जलदार विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कहा कि पहले बिजली फिर पानी दिया जाए। जिसे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसके साथ में ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम केसरपुर,सावड़ी, अकबरपुर सहित अवैध प्लाटिंग व सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया तथा ग्राम पंचायत स्तर के विकास कार्यों को लेकर भी ग्रामीणों ने विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया। उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायत का निपटारा किया जाए तथा लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। हल्का पटवारी को निर्देश दिए की अपने अपने हल्का में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग व सरकारी भूमि अतिक्रमण पर शीघ्र ही कार्रवाई करें।।
यदि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी व्यक्ति का है तो उसे नोटिस देकर पाबंद कर उसे अतिक्रमण को हटाया जाए तथा पंचायत समिति परिसर में रात्रि को अंधेरा रहता है। इसको लेकर भी ग्रामीणों ने चौपाल में मुद्दा उठाया जिसके कारण उपखंड अधिकारी काफी नाराज दिखे। विकास अधिकारी को निर्देश दिए की पंचायत समिति परिषद में बिजली की लाइट लगाकर रोशनी करें तथा किसी भी विभाग के कर्मचारी लापरवाही करता है।
तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाए!इस मौके पर मौजूद एसडीएम प्रतीक जुईकर, तहसीलदार तनु शर्मा, विकास अधिकारी सुशील यादव.अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह चौधरी. सहायक विकास अधिकारी राजेश यादव. सहायक विकास अधिकारी लल्लू राम.डॉ हरीसिंह यादव.महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जगमाल मीणा.प्रधान महेश सैनी,सरपंच भवेंद्र पटेल व अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।