
पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन को विशिष्ट अलंकरण सहित 24 विभूतियों को पुरस्कार से नवाजा
जयपुर। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी द्वारा आज जयपुर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में जनसंपर्क सहित विभिन्न सेवाओं में अनुकरणीय कार्य करने वाली विभूतियों को जनसंपर्क अलंकरण प्रदान किए गए।
सोसायटी के महासचिव अरुण जोशी ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा को जनसंपर्क, विशेषा धिकारी( मुख्यमंत्री) फारुख आफरीदी को लाइफ टाइम अचीवमेंट तथा जाने-माने गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को विशिष्ट अलंकरण प्रदान किए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि राजसीको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ,समारोह अध्यक्ष हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर सुधि राजीव तथा की नोट स्पीकर पूर्व आईएएस मनोज कुमार शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली 24 विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उदयपुर के संभागीय आयुक्त श्जेंद्र भट्ट, तिलक पालावत, स्वर्गीय गोवर्धन लाल पाराशर, स्वर्गीय कमलनयन शर्मा , डॉक्टर नरोत्तम शर्मा, दिग्विजय डाबरिया, उम्मेद राज जैन, डॉ कृति भारती, आशीष जैन पी आर ओ, श्वेता पचौरी, आकांक्षा पालावत पीआरओ ,विनायक शर्मा, तरुण टाक ,महेश कचोलिया, शैलेंद्र शर्मा आशीष अमन हिमांशु पाटनी, रेखा चटर्जी, मनोजो0भारद्वाज सीमा राज चंद्रशेखर एपीआरओ, स्निग्धा शर्मा तथा लिपि सिंघल को भी सम्मानित किया गया।
राजसीको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने जनसंपर्क की उपादेयता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि एक श्रेष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अपनी कलम और संप्रेषण द्वारा विभाग एवं प्रशासन की छवि में निखार ला सकता है उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह अध्यक्ष हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुधि राजीव ने कहा कि जनसंपर्क कर्मी में सत्य और झूठ में अंतर पहचाने पहचानने की क्षमता होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा एपीआरओ की ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है तथा आगे भी करवाई जाएगी।
की नोट स्पीकर और पूर्व आईएएस मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि मीडिया दोधारी तलवार है इसलिए हमें किसी भी सूचना को फॉरवर्ड करते समय सच्चाई को परख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व है की सत्य और असत्य में से भ्रमकता को पहचाने। आरंभ में सोसायटी के महासचिव अरुण जोशी ने सामाजिक सरोकारों के कार्यों का विस्तार से परिचय दिया। कार्यक्रम को सोसाइटी के सीईओ प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने भी संबोधित किया तथा अंत में तरुण टाक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।