बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम से मनाया गया कौमी एकता के तहत जनप्रतिनिधियों ने चादर पेश की

जोधपुर। आफताबे जोधपुर शहंशाहे विलायत हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि का 118वां उर्स के मौके पर सोमवार को बड़ा उर्स अक़ीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के मौक़े पर जनप्रतिनिधियों ने भी शिर्कत की और चादर पेश की। दरगाह नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने बताया कि सोमवार को बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार सूफी सुल्तानुत्तारेकीन हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाहि अलैहि के यहां से लाई गई विशेष चादर को आज शाम बाद नमाजे़ अस्र अकीदत के साथ पेश किया गया। बड़े उर्स की मुख्य रस्म चादर शरीफ के मौके पर सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन नजमी सुलैमानी, नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन, मौलाना अबुल कलाम नूरी, पीरजादा फैजुल हसन लतीफ़ी सहित धर्मगुरू उपस्थित रहे। सोमवार देर रात दरगाह ख्वाजा गरीब नावज के सज्जादानशीन के जानशीन व खलीफा सैयद नसीरूद्दीन चिष्ती उर्स के प्रोग्राम में शिर्कत करेंगे।

दरगाह प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि उर्स के अवसर कौमी एकता के तहत रविवार देर रात जनप्रतिनिधियों ने अकीदत की चादर पेश की। सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन नजमी सुलैमानी और नाजिम पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई के सानिध्य में अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य एव राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, शहर विधयक मनीषा पंवार, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, सूरसागर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं शिक्षाविद्ध प्रोफेसर डाॅ. अय्यूब खान, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जाॅनी, फस्र्ट इण्डिया न्यूज चैनल के सीएमडी जगदीश चन्द्र सहित कई पार्षदगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: निकाय प्रमुख चुनावों में आँकड़े के पीछे की कहानी

सभी मेहमानों को जोधपुरी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया और चादर पेश की गई। नाजिम पीर अबुल हसन मीनाई ने सामुहिक रूप से दुआ की। देश में अमनो अमान, आपसी भाईचारा कायम रहे और कोरोना जैसी महामारी का शीध्र खात्मा हौर उतराखण्ड में आई प्राकृतिक आपदा के संकट काल में पीड़ितों के लिए खास तौर से दुआ की गई।