बारिश के साये में पंजाब किंग्स और लखनऊ का मुकाबला

मैच में बारिश
मैच में बारिश

धर्मशाला। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज शाम को आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच में बारिश का भी साया बना हुआ है। हालांकि बारिश तो इस समय नही है लेकिन सुबह से ही धूप और बादलों की आंखमिचौली का खेल चल रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो शाम को बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच को को लेकर फिलहाल अनिशिचित्ता बनी हुई है।

उधर बात मैच की करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते अपने दूसरे घरेलू मैदान पर भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत की अगुआई में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए प्रयासरत है।

पंजाब किंग्स की टीम प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की युवा सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस मध्यक्रम को संभालेंगे। मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन देंगे। गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे। युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे।