
कराची। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी लगाया था। बाबर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा है।
बता दें कि बाबर ने दो मैचों में 52.50 के औसत से 210 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 262 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे। बाबर ने बीते साल 2019 को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका में डेल स्टेन के खिलाफ खेली गई मेरी पारी ने मुझे संतोष और आत्मविश्वास दोनों दिया कि मैं टेस्ट मैच में भी अच्छा कर सकता हूं।
मैंने साथ ही सीखा कि 60-70 रनों की पारी को शतक में कैसे तब्दील करते हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए शतक ने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मैं टेस्ट में बड़ा स्कोर कर सकता हूं।