पीवी सिंधु को पहले राउंड में मिली हार

थाईलैंड ओपन के पहले दिन ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। 10 महीने बाद कोर्ट पर लौटीं भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं, पुरुष सिंगल्स मुकाबले में बी साई प्रणीत को भी हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने इससे पहले अपना आखिरी मैच मार्च, 2020 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खेला था।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधु को वुमन्स सिंगल्स मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-18 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-16, 24-26, 13-21 से हराया। यह मैच 74 मिनट तक चला। सिंधु की हार के साथ वुमन्स सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। साइना सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। मंगलवार को उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

सिंधु ने मैच के स्टार्ट में विपक्षी खिलाड़ी पर 6-3 की लीड ले ली थी। पहले गेम को 21-16 से अपने नाम करने के बाद। दूसरे गेम में भी सिंधु ने 11-8 की बढ़त ली थी। इसके बाद डेनमार्क की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए गेम को 15-14 पर ला दिया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर दूसरे गेम को 26-24 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम को मिया ने आसानी से 21-13 से जीता।