
नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपना नया इनफिनिक्स 40Y1V क्यू एलईडी टीवी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल 40-इंच फुल-HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये एक अननोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और Mali-G31 GPU पर चलता है। Infinix 40Y1V में 16W आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसमें 4GB स्टोरेज है और इसमें पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स शामिल हैं। Infinix 40Y1V QLED अगले महीने सेल पर जाएगा।
इनफिनिक्स 40Y1V क्यू एलईडी स्मार्ट टीवी कीमत
इनफिनिक्स 40Y1V क्यू एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। ये एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग है और कंपनी की तरफ से इंट्रोडक्टरी पीरियड की ड्यूरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीवी की सेल 1 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शुरू होगी।
इनफिनिक्स 40Y1V क्यू एलईडी टीवी के स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स 40Y1V क्यू एलईडी स्मार्ट टीवी में 40-इंच फुल-HD+ QLED पैनल है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×1,920 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। व्यूइंग एरिया को मैक्सिमाइज करने के लिए डिस्प्ले में बेजल-लेस डिजाइन है और ये 300 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोटो में देखा जा सकता है कि टीवी में केवल बॉटम में ही थोड़े मोटे बेजल्स हैं। स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल 16W स्टीरियो स्पीकर्स हैं। ये कंटेंट से मैच करने के लिए पांच साउंड मोड्स – स्टैंडर्ड, सॉकर, मूवी, म्यूजिक और यूजर – ऑफर करता है। एक क्वाड-कोर प्रोसेसर और Mali-G31 ग्राफिक प्रोसेसर इनफिनिक्स 40Y1V स्मार्ट टीवी को पावर दे रहे हैं। इसमें 4GB स्टोरेज भी है।
टीवी YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Jio Cinema, SonyLiv और Zee5 सहित पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ प्रीलोडेड आता है। स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिररिंग कैपेबिलिटीज भी हैं जो यूजर्स को अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और पीसी से कंटेंट कास्ट करने देती हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इनफिनिक्स 40Y1V में ARC (ऑडियो रिटर्न चैनल) सपोर्ट के साथ दो HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट हैं। टीवी में LAN (RJ45) पोर्ट और इनबिल्ट वाई-फाई सपोर्ट शामिल है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, एंटीना या केबल कनेक्शन के लिए RF पोर्ट और AV IN पोर्ट है। कंपनी ने 40Y1V के साथ वॉल माउंट भी शामिल किया है।