वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार से पूरे देश का दिल टूटा था। इस हार से भारतीय खिलाड़ी भी काफी भावुक नजर आए थे। वहीं मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में आंसू देखने को भी मिले। वहीं आर अश्विन ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार के दिन ड्रेसिंग रूम का क्या हाल था इसके बारे में खुलासा किया है। बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने महज एक ही मैच खेला था। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को पूरा सपोर्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी।
तो उस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों काफी रोए थे और उन्हें रोता देख अश्विन को काफी बुरा लग रहा था। भारत का वर्ल्ड कप 2023 का सफर बेहद शानदार रहा था। लीग स्टेज और सेमीफाइनल को मिलाकर टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन टीम इस विजय रथ को फाइनल में नहीं संभाल पाई और ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताब गंवा बैठी। अश्विन ने यूट्यूब पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल की रात को लेकर कहा था कि, हां हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे। ये देखकर बहुत बुरा लगा। वैसे भी ऐसा नहीं होना चाहिए था। साथ ही इस दौरान अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने हर खिलाड़ी को जानने के लिए समय निकाला, जो उन्हें खास कप्तान बनाता है।