फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत दौड़ का हुआ आयोजन

Race organized under Fit India Freedom Run 5.0 campaign
Race organized under Fit India Freedom Run 5.0 campaign

– सिटी पार्क, मानसरोवर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

– जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

Race organized under Fit India Freedom Run 5.0 campaign
Race organized under Fit India Freedom Run 5.0 campaign

जयपुर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन के साथ जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुप्रतिभा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राइजिंग राजस्थान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर आयोजित दौड़ को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया वहीं, समापन समारोह में दौड़ के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। फ्रीडम रन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, महिलाओं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट्स के स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय)आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) सुमन पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारीशेर सिंह लुहाड़िया, महानिदेशक, जिला उद्योग केन्द्र शिल्पी आर. पुरोहित सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।