
चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
डॉ शर्मा ने कहा कि स्र्वगीय शक्तावत जी का निधन न केवल कांग्रेस पार्टी अपितु राजनीति के लिए बड़़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि शक्तावत ने समाज के हर तबके का साथ दिया और वे आमजन के लिए हर समय उपलब्ध रहा करते थे। स्वर्गीय शक्तावत समाजसेवी होने के साथ मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनकी कार्यशैली ने सभी के जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है।
चिकित्सा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।