आर्थिक स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को पीएम केयर्स फंड पर घेरा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण देश में उपजी आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस नेताओं द्वारा कोरोना काल में गठित किए गए पीएम केयर्स फंड को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। वहीं, एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को पीएम केयर्स फंड पर घेरा है और कहा कि इस दौरान भाजपा सरकार ने केवल खयाली पुलाव पकाए। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए: 21 दिन में कोरोना को हराएंगे, आरोग्य सेतु एप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है। उन्होंने कहा, लेकिन एक सच भी था: आपदा में अवसर PMCares।

गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलती रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस फंड का दुरुपयोग कर रही है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि यह राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से अलग है। यह सरकार तय करती है कि किसे किस तरह से मदद करनी है।  

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर सरकार को घेरा था। कांग्रेस नेता ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार को घेरा और ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितनी नौकरियां गईं। कांग्रेस नेता ने लिखा, तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया, तो उस दौरान प्रवासी मजदूर इससे खासा प्रभावित हुए। प्रवासी मजदूरों का जत्था इस दौरान बड़े औद्योगिक शहरों से निकलकर अपने मूल स्थान पर लौटने लगा।

यह भी पढ़ें- एक रिपोर्ट में दावा-मॉस्को में हुई भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की मीटिंग से पहले लद्दाख सीमा पर फायरिंग हुई