
भारत जोड़ो यात्रा मेरे लिए मेडिटेशन की तरह- राहुल गांधी
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय और डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय का गांधी से हुआ संवाद
अरनेठा से कापरेन के बीच करीब 8 किलोमीटर साथ चले
कोटा । मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोशन एजुकेशन में अनुप्रति योजना के तहत पढ़ रहे बच्चों ने अरनेठा में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात कर अपने अनुभव बताए। इस दौरान मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय और डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय का भी उनसे संवाद हुआ। इसके बाद राहुल गांधी ने दोनों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। शुरू में पांच मिनट का समय मिला लेकिन धर्म, दर्शन, शिक्षा व्यवस्था के बारे में ऐसी चर्चा छिड़ी कि अरनेठा से कापरेन के बीच करीब 8 किलोमीटर की यात्रा में करीब डेढ़ घंटे दोनों साथ बने रहे।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि राहुल गांधी ने शिक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की और हमने मोशन में कार्य करने के दौरान शिक्षा से जुड़े अनुभव उन्हें बताए। भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछने पर राहुल गांधी बोले कि यह मेरे लिए मेडिटेशन की तरह है। देश और देशवासियों की जो समझ इस यात्रा से बनी है, वह किसी वाहन में बैठकर यात्रा करके हासिल नहीं की जा सकती थी।
राहुल गांधी से मुलाकात के अनुभव पर विजय ने कहा कि हमारी मुलाकात में विचारों का शानदार आदान प्रदान हुआ। राहुल ने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, जॉब्स क्रिएट करने, अमरीका में हुए प्रयोगों और देश में सामंजस्य, समरसता के हालात बनाने के बारे में बात की। देश के शिक्षा परिदृश्य में बदलाव, हर बच्चे को उसकी जरूरत के मुताबिक शिक्षा और मोशन में शिक्षा से जुड़े अनुभवों पर चर्चा हुई। राहुल ने अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हुए बताया कि अपने पिता राजीव गांधी की हत्या ने उनको स्थितप्राज्ञ बना दिया। भारत यात्रा से उनकी ऑब्जर्वेशन की ताकत और बढ़ी है। भारतीय दर्शन चर्चा का बड़ा हिस्सा रहा।