
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने यहां कारोबारियों और प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की है। अमेरिका के बोस्टन में राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष ने कहा कि “हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल साफ है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है।”
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने यह कई बार कहा है…महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से अधिक लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप हिसाब लगाए तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ…जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने ना केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए ना कह सकें।”
राहुल गांधी का कार्यक्रम
इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज राहुल गांधी, आपका अमेरिका में स्वागत है। आइए सुनें, सीखें और साथ मिलकर निर्माण करें।’’ राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे के दौरान ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान भी देंगे और छात्रों से बातचीत भी करेंगे। राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों से भी मिलेंगे।
‘विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं पर अपमान करते हैं राहुल’
राहुल गांधी के बयान पर अब बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाते हैं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करते हैं, यह उनकी पहचान बन गया है। इससे पता चलता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करके भारत के खिलाफ आ गए हैं और वह भी विदेश की धरती पर। पूरी दुनिया भारत के चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रिया के वाह-वाहई कर रही है और ऐसे समय में राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र ने भारत और भारत के बदनाम के खिलाफ सुपारी लेने का काम किया है। भाजपा के नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, ” लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी, जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सकते थे, उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को क्यों बदनाम करते हैं?