संसद में बोले राहुल गांधी : न UPA, न ही NDA…बेरोजगारी का हल अभी तक नहीं निकला

Rahul Gandhi said in Parliament: Neither UPA nor NDA...solution to unemployment has not been found yet
Rahul Gandhi said in Parliament: Neither UPA nor NDA...solution to unemployment has not been found yet

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा बेरोजगारी का हल अभी तक नहीं निकल पाया है. न ही यूपीए की सरकार में और न ही एनडीए की सरकार में इसका हल निकला. पीएम मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ का आइडिया अच्छा था लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… हम तेजी से बढ़े हैं… एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं… आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे… मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है।