राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-भाजपा सरकार ने नोटबंदी और देशबंदी से अनगिनत घर उजाड़ दिये

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी और ‘देशबंदी (लॉकडाउन) से अनगिनत घर उजाड़ दिए। उन्होंने छात्रा के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई। 

राहुल ने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है। 

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसके मुताबिक, तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली लेडी श्रीराम कॉलेज की 19 साल की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने पिछले दिनों परिवार की आर्थिक तंगी के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। 

बताया गया कि तेलंगाना के शादनगर की रहने वाली ऐश्वर्या रेड्डी ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती थी। उसका पीजी में रहने का खर्चा 12 हजार रुपये महीना था। हम लोग उसकी मदद नहीं कर पाए। आशा है कि कोई भी छात्र इस स्थिति का सामना नहीं करे। 

शादनगर ने इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन नवंबर को श्रीनिवास रेड्डी ने अपनी बेटी की आत्महत्या की शिकायत दर्ज कराई। वो लोन लेकर उसे पढ़ा रहे थे। उनकी बेटी को लगने लगा कि वो उन पर बोझ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि कोई भी उसकी मौत का ज़िम्मेदार नहीं है। उसने आर्थिक तंगी की वजह से ये कदम उठाया। 

यह भी पढ़ें-दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी और इस्तेमाल पर रोक