रेलवन ऐप का शुभारंभ, रेलवे सेवाओं का एकीकृत समाधान अब मोबाइल पर उपलब्ध

रेलवन
रेलवन ऐप का शुभारंभ

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। रेलवे मंत्री ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रेलवन (RailOne) ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप अब एंड्रॉयड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

रेलवन ऐप भारतीय रेलवे की सभी प्रमुख सेवाओं को एक जगह पर लाता है। इस ऐप के जरिए यात्री आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट शामिल हैं। साथ ही, ट्रेन और PNR की जानकारी प्राप्त करना, यात्रा योजना बनाना और रेल मदद सेवाएं लेना भी अब सरल हो गया है। इसके अलावा, ट्रेन में भोजन की बुकिंग की सुविधा भी इस ऐप पर उपलब्ध है।

रेलवन ऐप का शुभारंभ
रेलवन ऐप का शुभारंभ

इस ऐप की खास बात यह है कि यह माल परिवहन (फ्रेट) से जुड़ी जानकारियां भी देता है, जिससे कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।

रेलवन ऐप की सबसे बड़ी विशेषता इसका सिंगल साइन-ऑन सिस्टम है। इसका मतलब है कि यात्री पहले से मौजूद RailConnect या UTSonMobile ऐप के यूजर आईडी से सीधे लॉगिन कर सकते हैं। इससे अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत खत्म हो जाती है और मोबाइल की स्टोरेज भी बचती है।

यात्रियों के लिए आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी ऐप में शामिल है, जिससे पेमेंट करना आसान हो जाता है। ऐप में mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसे सुरक्षित और सुविधाजनक लॉगिन विकल्प भी उपलब्ध हैं।

नए उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप में आसान पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जिसमें कम से कम जानकारी भरनी होती है। जो केवल पूछताछ करना चाहते हैं, वे गेस्ट लॉगिन के जरिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं।

रेलवन ऐप भारतीय रेल सेवाओं को डिजिटल और सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो यात्रियों को बेहतर और त्वरित सेवा प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी 5 देशों के दौरे पर, पहली बार घाना, त्रिनिदाद और नामीबिया जाएंगे