
प्रदेश में अब शीतलहर के साथ मावठ का दाैर शुरू हाे गया है। साइक्लाेनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने व पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय हाेने से जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश हुई।

इसके बाद भी कई जगह रात का पारा 9 डिग्री तक बढ़ गया। माउंट आबू, चूरू सहित जिन इलाकाें में एक हफ्ते से पारा जमाव बिंदु से नीचे था, वहां पारा बढ़ गया। आगे क्या : अगले 3 दिन हल्की बारिश के साथ कई स्थानाें ओलावृष्टि के आसार जताए हैं।