
घटोल में 12 इंच, केसरपुरा और जगपुरा में 11-11 इंच बारिश
जयपुर। राजस्थान में मानसून को भादों रास आ रहा है। प्रदेश में बीते दो दिन बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही में अच्छी बरसात हुई है। बांसवाड़ा में बरसात का दौर रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में जिले के भूंगड़ा में 360 मिमी, घटोल में 304 मिमी, जगपुरा में 261 मिमी, सज्जनगढ़ में 200 मिमी लोहारिया में 191 मिमी, गड़ी में 182 मिमी, बांसवाड़ा में 180 मिमी, बागीदोरा में 164 मिमी दानपुर में 157 मिमी बारिश हुई। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में 278 मिमी और झालावाड़ जिले के डग में 172 मिमी बारिश हुई।

चंबल में पानी की आवक जारी
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश से चंबल नदी में भी पानी की आवक हुई है। चंबल नदी के गांधी सागर बांध में एक साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है। यहां रात से सुबह तक 3 लाख तीन हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी। गांधी सागर का जलस्तर लगभग 1300 फीट पर पहुंच गया है। बांध का अधिकतम जलस्तर 1312 फीट है।
रावतभाटा जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार दिन में 11: 00 बजे गांधी सागर का जलस्तर 13 सौ के नजदीक पहुंच गया था। राणा प्रताप बांध का जलस्तर 1144.58 फीट पर पहुंच गया था। यहां शनिवार रात को 50000 की उसे पानी की आवक हुई थी।
रविवार 11:00 बजे 10000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी। बांध का अधिकतम जलस्तर 1157.50 फीट है। गांधी सागर रविवार सुबह तक 12 फीट तो राणा प्रताप सागर बांध 13 फीट खाली है। उधर जवाहर सागर में पन बिजली का उत्पादन कर 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से गेट से 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जवाहर सागर का जलस्तर 974.50 फीट तो कोटा बैराज का 852.60 फीट है।
रावतभाटा में 2 इंच से ज्यादा बारिश, गांधी सागर में 4 इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में रावतभाटा में 58.20 एमएम और गांधी सागर में 98.90 एमएम, जवाहर सागर में 28.40 और कोटा बैराज में 41.21 एमएम बारिश हुई है। राणा प्रताप सागर बांध में अभी तक कुल बारिश 574.20, गांधी सागर में 663.90 एमएम बारिश हो चुकी है।
पार्वती-परवन उफान पर, बारां में कई रास्ते बंद
बारां में बरसात होने तथा मध्य प्रदेश में हो रही बरसात के कारण पार्वती और परवन नदियां उफान पर हैं। परवन में पानी बढऩे से बारा-झालावाड़ मेगा हाईवे पर बपावर के पास पुलिया डूबी गई। मध्यप्रदेश के मोहनपुरा डैम से पानी छोडऩे के बाद परवन नदी उफान पर है। नेशनल हाईवे 90 बारां अकलेरा मार्ग, बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे बारां झालावाड़ मार्ग, बराना स्टेट हाईवे, मांगरोल-रामगढ़ मार्ग, हरनावदा-कामखेड़ा मार्ग, जलवाड़ा-अटरू मार्ग बंद हो गए हैं।
आज यहां रहेगा बारिश का जोर
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
पश्चिमी राजस्थान में जालौर और पाली जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। बाड़़मेर, पाली, जालौर, जोधुपर, जैसलमेर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।