
भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर में 20 से ज्यादा गांवों से संपर्क टूटा
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। करौली, जयपुर, अलवर सहित कई जिलों में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। करौली में तेज बरसात का कारण मकान ढह गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग मलबे में फंस गए। वहीं, सवाई माधोपुर जिले में भी कई नदियां उफान पर हैं। यहां करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इससे पहले शनिवार को करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा तो वहीं देर शाम पश्चिमी में जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी के आसपास तेज बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज दो जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम केंद्र के अनुसार सावन के आखिरी सप्ताह भी तेज बारिश की संभावना है। जयपुर करौली
पर्यटकों की लगी भीड़, मौसम सुहावना

एनसीआर के इलाकों में भी बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। अलवर जिले में भी रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ है। रैणी के झरने को देखने के लिए लोग सुबह से पहुंच रहे हैं। जयपुर जिले के चौमूं इलाके में तेज बारिश का दौर जारी है। इसके बाद सामोद वीर हमुनाम मंदिर धाम की सीढिय़ों पर तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। बहते पानी में ही दर्शनार्थी मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
सवाई माधोपुर जिले के कई गांवों का संपर्क टूटा

सवाई माधोपुर में तेज बारिश के शेरपुर झरेटी की रपट पर करीब दो से ढाई फीट की पानी की चादर चल रही है। इससे शेरपुर, कुण्डेरा सहित 20 गांवों का संपर्क सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से कट गया है। तेज बहाव के चलते प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से रपट के पास नहीं जाने की अपील की है।
अलवर में बांध-झरनों में पानी की आवक तेज
अलवर जिले में बारिश का दौर जारी है। जिले के राजगढ़ कस्बे के कुंडरोली गांव में महादेव मंदिर के पास झरना बह रहा है।
सो रहे पिता-पुत्र की मलबे में दबने से मौत
करौली में नदी दरवाजे के पास फराज पाड़ा इलाके में रविवार सुबह पड़ोस का मकान ढहने से पूरा मलबा पास के मकान पर आकर गिर गया। मकान में सो रहे पिता-पुत्र की दबने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मलबे में जाकिर (35) और उसके बेटे जिया (8) की मौत हो गई। जबकि शौकीन, राशिद व एक अन्य घायल हैं। पड़ोस के लोगों ने मलबा हटाकर शव और घायलों को निकाला। घायलों का इलाज करौली जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना पर सिविल डिफेंस पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढें : इजरायली हमले में गाजा में 100 लोगों की मौत, स्कूल पर बोला हमला