
सॉफ्ट पोर्न केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम गोड के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कदम ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे की उगाही और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर गरीब लोगों के पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया है।
शुक्रवार को राम कदम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने इस गेम के प्रचार के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। कदम ने कहा, राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गेम गोड के जरिए धोखाधड़ी की। शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस गेम में प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया।

कदम का कहना है, राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है, जिसमें वो डायरेक्टर हैं। वियान कंपनी का गोड नाम का एक खेल है। इसे एक लीगल ऑनलाइन गेम बताया गया है। वियान कंपनी के लेटर हेड पर शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होता था। यह बताया गया कि यह खेल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस खेल में इनाम की राशि देने की बात कही गई। देश भर से लोगों को ठगा गया। 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला वियान इंडस्ट्री ने किया है।
यह भी पढ़ें-कार्तिक आर्यन दो फिल्मों की शूटिंग अगस्त से करेंगे शुरू, भूल भुलैया 2 और फ्रेडी