विधानसभा उपचुनाव: मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

जयपुर। प्रदेश में हुए तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए रविवार को जिला मुख्यालयों पर कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतगणना करवाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजित सभी सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्रों द्वारा मतणगणना स्थल का भी दौरा किया जा चुका है। सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ आयोग ने रिजर्व पर्यवेक्षक भी भेजे हैं, वे भी क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। प्रदेश की राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभाओं में 17 अप्रैल को हुए चुनाव में 60.37 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन निर्वाचन विभाग व भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को अनुमति मिल सकेगी, जिनके पास डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र होगा या उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी दो मतगणना एजेन्टों के मध्य 1 मतगणना एजेन्ट पीपीई किट में बिठाने की व्यवस्था की है, ताकि किसी भी हाल में संक्रमण का प्रसार ना हो सके।