
युगांडा में दिखा राजस्थान का जलवा
एक छत के नीचे जुटे राजस्थान सहित भारत के हजारों प्रवासी
मातृभूमि राजस्थान के साथ कर्मभूमि युगांडा की तरक्की के लिए कुछ करने का सपना: भानू गुप्ता
युगांडा में राजस्थान भवन निर्माण का सपना पूरा करने में सभी का सहयोग जरूरी
कम्पाला। राजस्थानी विश्व के किसी भी कोने में बसे हों लेकिन वह अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहते हैं और अपनी मातृभूमि यानि राजस्थान की संस्कृति,त्यौहारों को सात समुद्र पार भी मनाते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उनकी मूल जड़ों से जोडऩे के प्रयास कर रहे हैं ताकि उनके बीच उनकी माटी की खूशूब महकती रहे और वह सदैव अपनी संस्कृति और मातृभूमि से जुड़े रहें। इसी कड़ी में पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा में भी राजस्थानी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में आयेाजित किया गया मेगा होली फेस्टिवल है जो राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा की तरफ से युगांडा की राजधानी कम्पाला में आयेाजित किय गया था। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के चेयरमैन और राजस्थान के कोटा निवासी भानू गुप्ता ने इस आयोजन के जरिये सभी राजस्थानियों को एक छत के नीचे लाकर सभी को एक दूसरे से जोडऩे के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

फेस्टिवल की शुरुआत युगांडा और भारत के राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने शांति से दोनों देशों के राष्ट्रगान सुना। इस दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल पर एक शांत वातावरण उत्पन्न हो गया। मानो ऐसा लग रहा हो एक सूत्र में हजारों लोग बंधे हों और बिना किसी सीमा या बंधन के लोग एक डोर में बंधे हों। राष्ट्रगान के दौरान सभी हाथ बांधकर गर्दन झुकाए हुए सम्मान के साथ राष्ट्रगान सुनते रहे। राष्ट्रगान की धुनों पर ऐसा लग रहा था मानो दोनों देशों की संस्कृति अमर हो रही थी।
पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए

कार्यक्रम के आयोजक भानू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा की तरफ से आयोजित मेगा होली फेस्टिवल में पांच हजार से भी ज्यादा की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें राजस्थान सहित भारत के अन्य प्र्रांतों के लोगों के अलावा युगांडा और विभिन्न देशों के लोगों ने भी इस समारोह में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करावाई। इतना भव्य और बड़े स्तर पर आयोजित हुआ यह कार्यक्रम युगांडा के सबसे सफल और ऐतिहासिक कार्यक्रमों में से एक माना जा रहा है।
राजस्थानी चूड़ी और पोशाक पहनकर कार्यकम में शामिल हुईं युगांडा की पीएम नबांजा


मेगा होली फेस्टिवल के आयोजक और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के चेयरमैन भानू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युगांडा की प्रधान मंत्री रोबिनाह नबांजा रहीं। उनकी मौजूदगी ने इस फेस्टिवल का मजा और दोगुना कर दिया। रोबिनाह नबांजा कार्यक्रम में राजस्थानी ड्रेस और फैशन एसेसरीज पहनकर शामिल हुईं। उन्होंने राजस्थानी सलवार सूट और चुन्नी पहनकर कार्यक्रम को पूरी तरह राजस्थानी रंग में रंग दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी कलाई में राजस्थानी चूडिय़ां भी पहन रखीं थीं जिससे राजस्थान के प्रति उनका सम्मान और लगाव साफ झलक रहा था।
बॉलीवुड सिंगर नंदनी और अपूर्व ने बांधा समां

भानू गुप्ता ने बताया कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों नंदनी देब और अपूर्व सिंह को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से हिन्दी गानों की धुन पर वहां मौजूद राजस्थानी सहित भारत के सभी प्रांतों के लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इन धुनों की लय पर युगांडा के लोग भी झूमते नजर आये। इतना जोशीला माहौल पाकर गायकों का उत्साह दोगुना हो गया और उन्हें वहां मौजूद लोगों ने माहौल को भारतमय बना दिया।
ठंडाई का मुफ्त वितरण किया

होली का कार्यक्रम हो और ठंडाई ना हो तो होली का मजा अधूरा रह जाता है। भानू गुप्ता ने बताया कि हम होली के मजे में किसी भी प्रकार की कमी रखना नहीं चाहते थे। भारत में होली के दौरान ठंडाई एक प्रमुख पेय है और इसके खुमार के बिना होली अधूरी सी लगती है इसलिए हमने यहां भी ठंडाई का भरपूर इंतेजाम किया। इस दौरान हमने नि:शुल्क ठंडाई का वितरण किया। होली मनाने का आनंद ठंडाई ने और दोगुना कर जिसे लोग वर्षों तक नहीं भूल पायेंगे।
राजस्थान से जुड़ी प्रदर्शनी ने मन मोहा

गुप्ता ने बताया कि इस दौरान राजस्थानी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें पोशाक ओर उत्पादों द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक विरासत को दिखाया और फोटो द्वारा राजस्थानी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वहां राजस्थान के किले, महलों जैसी हैरिटेज विरासत के बारे में अवगत करवाया ताकि युगांडा के लोग भी राजस्थान के बारे में जान सकें और पर्यटन के लिए राजस्थान का रुख करें। युगांडा की प्रधानमंत्री रोबिनाह नबांजा ने प्रदर्शनी को काफी सराहा। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही कि युगांडा की प्रधानमंत्री रोबिनाह नबांजा कायर्यक्रम में राजस्थानी पोशाक पहनकर शामिल हुईं जिससे कार्यक्रम की शोभा ओर बढ़ गई।
युगांडा में दौड़े राजस्थानी रेगिस्तान के जहाज

भानू गुप्ता ने बताया कि होली फेस्टिवल के दौरान वहां मौजूद लोगों को हमने ऊंट की सवारी करवाने की पहल की। युगांडा में दो ऊंट का इंतजाम किया ताकि वहां लोग राजस्थान के रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाले ऊंट की सवारी का आनंद ले सकें। जबकि राजस्थानियों के चेहरे पर ऊंट देखकर खुशी देखते ही बनती थी। इस दौरान उन्हें बिल्कुल अपनी माटी ओर मातृभूमि के एहसास ने अभिभूत कर दिया। भानू गुप्ता ने आगे बताया कि यह ऊंट की सवारी हमने बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करवाई।
युगांडा में राजस्थान भवन का सपना

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के चेयरमैन भानू गुप्ता बताते हैं कि मेरा सपना है कि युगांडा में एक राजस्थान भवन बने। ताकि राजस्थान के लोग इस भवन के मंच से युगांडा की तरक्की में भी अपना योगदान दे सकें। मैं चाहता हूं कि हम सभी राजस्थानी यहां की कमजोर चिकित्सा सेवा को मजबूत करें और यहां समय समय चिकित्सा शिविर लगाकर यहां के लोगों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवा सकें। यहां चिकित्सा सेवाओं की बड़ी कमी है। मेरा सपना है कि इस सेवा में राजस्थानी बड़ी भूमिक निभायें और समय समय पर राजस्थान भवन से युगांडा की तरक्की के लिए नये विचार जन्म लें। लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जब सब लोग आगे आयें और मिलकर इस काम में सहयोग करें। राजस्थान और युगांडा सरकार इसमें बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। हम चाहते हैं सभी राजस्थान अपनी मातृभूमि राजस्थान के साथ साथ अपनी कर्मभूमि युगांडा की तरक्की के सपने को भी साकार करें।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा का मकसद राजस्थानियों को एक मंच पर लाना और कड़ी से कड़ी से जोडऩा

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के चेयरमैन भानू गुप्ता कहते हैं कि मेरा मकसद युगांडा और आसपास के अफ्रीकी देशों में फैले सभी राजस्थानियों को एक मंच पर लाना है और एक दूसरे से जोडऩे का काम करना है ताकि एक दूसरे की खुशी और गम में वक्त पडऩे पर शामिल हो सकें और एक छत के नीचे इक_े होकर त्यौहार और सांस्कृति आयोजन का मजा ले सकें ताकि इस माहौल के बीच हमारी नई पीढ़ी भी अपने पुरखों की मूल जड़ों को पहचाने और अपनी मातृभूमि से जुड़ी रहे।
राजस्थान एसोसिएशन के दान और चिकित्सा शिविर से हजारों लोग हो चुके हैं लाभान्वित

भानू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युगांडा के गरीब बच्चों के लिए भी राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया। इस दौरान गरीब अनाथालय के मिशनरियों को साईं केंद्र के माध्यम से दान दिया गया। जिससे अनाथालय में वंचित बच्चों की मदद की जायेगी। इसके अलावा युगांडा के गरीब ज़रुरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए भी दान की गई राशि काम में ली जाएगी । राजस्थान एसोसिशन की सीएसआर गतिविधि के अनुसार सेवा इंटरनेशनल को यह दान दिया गया। जो अपने स्कूली बच्चों की शिक्षा के उद्देश्यों के लिए गोद लिए गए स्कूलों के लिए काम करता है। भानू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा नियमित रूप से युगांडा में बहुत सी सीएसआर गतिविधि कर रहा है। पिछले साल मई में भी राजस्थान एसोसिएशन ने कोविड -19 टीकाकरण अभियान चलाया था। लगातार हर शनिवार को 3 महीने तक और हमारे राजस्थानी और अन्य भारतीय और स्थानीय युगांडा के नागरिकों और अन्य राष्ट्रीय लोगों सहित लगभग 400 लोगों को टीका लगाया। इससे पहले एसोसिएशन की तरफ से आंखों ओर दांतों से संबंधित बीमारियों के लिए भी चिकित्सा कैम्प आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
बुजुर्गो को मिला अपनापन और सम्मान

कार्यक्रम मे दौरान मौजूद रहे बुजुर्गो को बड़ी आत्मीयता और सम्मान के साथ मंच पर आरामदायक जगह दी गई। बुजुर्गों ने इस दौरान होली फेस्टिवल का भरपूर आनंद लिया ओर राजस्थानी माहौल पाकर काफी अभिभूत हुए।
युगांडा के स्कूली बच्चों ने दी शानदार परफोर्मेंस

कार्यक्रम का मजा उस वक्त और दोगुना हो गया जब युगांडा के स्कूली बच्चों ने अपनी परफोर्मेंस से शानदार कला का प्रदर्शन किया और दोनों देशों की संस्कृति और कला को एक मंच पर जीवंत कर दिया।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा को मिला धीरज श्रीवास्तव का समर्थन

पूरी दुनिया में बसे राजस्थानियों की भलाई के काम करने वाली राजस्थान फाउंडेशन (राजस्थान सरकार द्वारा गठित) ने भी हमें इस आयोजन के लिए सराहा है। राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्वत ने कहा है कि राजस्थान फाउंडेशन सोशल और चैरिटी के कामों से निरंतर युगांडा के लोगों के बीच जगह बना रहा है और साथ साथ वहां बसे सभी राजस्थानियों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। इन कार्यों से प्रभावित होकर राजस्थान फाउंडेशन ने हमें अपना एसोसिएट एसोसिएशन बनाया है और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है।