फिर गर्म हुआ राजस्थान, अक्टूबर में 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

राजस्थान में गर्मी
राजस्थान में गर्मी

जयपुर। राजस्थान में मानसून जाने के बाद गर्मी बढऩे लगी है। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऐसा पिछले 14 साल में दूसरी बार हुआ है, जब तापमान अक्टूबर में 40 से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर, पिलानी, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर समेत कई शहरों में मौसम साफ रहने, धूप निकलने से गर्मी तेज हो गई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से अगले 2 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में गर्मी
राजस्थान में गर्मी

मौसम विशेषज्ञों के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान (उदयपुर, जालोर के आसपास) के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस कारण पश्चिमी हिस्से (पाकिस्तान की तरफ) से सूखी और गर्म हवा आ रही है। इसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिन में तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में ही दर्ज हुआ। यहां दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले अक्टूबर माह का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड साल 2017 में बना था, जब गंगानगर में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

जयपुर में दिन में तेज गर्मी, रात में हल्की ठंडक

जयपुर में गुरुवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी तेज रही। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर के अलावा झुंझुनूं के पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौडग़ढ़ में 37.8, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 39.2, जोधपुर में 37.4 और बीकानेर-चूरू में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दो सप्ताह कम बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से अगले दो सप्ताह यानी 17 अक्टूबर तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश बहुत कम होने और दिन-रात का तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम – राष्ट्रपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय