
नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएट लेवल) एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवारों को इस भर्ती का रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से Common Eligibility Test Graduate 2024 Result ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
प्राप्तांक इस तरीके से कर सकते हैं चेक
जो भी अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक प्राप्त करना चाहते हैं वे SSO ID से लॉग इन करके इसे चेक कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Result बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको Common Eligibility Test(Graduation Level) 2024 List of Qualified Candidates के आगे डाउनलोड साइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- अब अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- डायरेक्ट लिंक प्राप्तांक प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
एग्जाम विवरण
आरएसएसबी की ओर से इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test Graduate 2024) का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर दोनों ही दिन दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न करवाई गई थी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।