राजस्थान: विश्वेंद्र सिंह और भवंरलाल पार्टी से निलंबित

Tourism Minister Vishvendra Singh
Tourism Minister Vishvendra Singh

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद विधायक भंवरलाल शर्मा ओर विश्वेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

ऑडियो में भंवरलाल शर्मा जयपुर निवासी बिचौलिया संजय जैन से विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर डील कर रहे हैं। इसके पहले विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और पर्यटन ओर देवस्थान मंत्रालय संभाल रहे थे।

पिछले मंगलवार को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का फैसला सुनाया।

विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और पर्यटन ओर देवस्थान मंत्रालय संभाल रहे थे।

उन्होंने कहा, कांग्रेस का फैसला है कि भवंरलाल और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया गया है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पार्टी ने सचिन पायलट से भी सामने आकर अपना स्टैंड साफ करने को कहा है।

सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक महाने से विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश चल रही है और एसओजी जांच भी कर रही है।

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों को खरीदकर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है।

यह भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश का ऑडिया वायरल, 30 विधायक होने दो, सरकार को घुटनों के बल ला दूंगा

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच एक और उफान और आ गया जब विधायकों की खरीद फरोख्त की बात करते हुए ऑडिया वायरल हो गया जिसमें भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज़्ा है।

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें बिचौलिया की भूमिका निभाने वाला जयपुर निवासी संजय जैन विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत कर रहा है।

ऑडियो में यह साबित हो रहा है जोधपुर से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह इस पूरे घटनाक्रम में शामिल हैं। ऑडियो में पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है। इसके अलावा संजय जैन विधायक भंवरलाल शर्मा से कह रहा है आप पायलट से कहकर लिस्ट मंगाओ।