
जयपुर । राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को 106 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 30, जयपुर में 23, कोटा में 17, जोधपुर में 11, अजमेर में 9, टोंक में 4, नागौर में 3, बारां और पाली में 22, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बीकानेर और डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3814 पहुंच गई। वहीं दो की मौत भी हुई।
इनमें जयपुर और बांसवाड़ा में 11 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 108 पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को 129 नए केस आए। इनमें उदयपुर में 24, जयपुर में 51, अजमेर में 15, चितौडग़ढ़ में 10 जोधपुर में 11, पाली में 5, जालौर में 3, चूरू में 3, राजसमंद में 2, सिरोही, सवाई माधोपुर, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं तीन मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें 2 जयपुर और 1 चूरू में हुई।
राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को 106 नए मामले सामने आए।
अब तक 108 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 108 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चि ाौडग़ढ़ ६० जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक बांसवाड़ा, दो चूरू, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।
33 में से 31 जिलों में फैला कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1223 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं।इसके अलावा जोधपुर में 920 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 250, अजमेर में 220, टोंक में 140, चि ाौडग़ढ़ में 136, नागौर में 122, भरतपुर में 116, उदयपुर में 133, बांसवाड़ा में 66, पाली में 62, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 16, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, जालौर में 8, करौली में 5, सिरोही, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 3 संक्रमित मिला है। इसके साथ जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
राजस्थान में पॉजिटिव की संख्या 3814 पहुंच गई। वहीं दो की मौत भी हुई।
देश में कुल 62,939 संक्रमित, अब तक 2109 की हुई मौत
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ो ारी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 62,939 हो गई है, जिनमें 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई के आर्थर रोड जेल में कोरोना विस्फोट, 81 और कैदी पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहीं महाराष्ट्र में मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब तक 150 से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। आर्थर रोड जेल में अब नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी नए मरीज जेल में कैदी हैं. आर्थर रोड जेल में अब 81 और कैदियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 16 त्रिपुरा से और 2 दिल्ली से हैं। बीएसएफ में सक्रिय कोरोना मामलों की कुल सं या 276 हो गई है।