
जलतेदीप/जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 213 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे चौकाने वाल आंकड़ा जयपुर जिला जेल से सामने आया। जहां 119 कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके साथ जयपुर में कुल 131 नए संक्रमित मिले। साथ ही डूंगरपुर में 27, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, जोधपुर में 7, भीलवाड़ा में 7, अजमेर में 7, टोंक और नागौर में 3-3, बीकानेर, चित्तोडग़ढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला।
वहीं दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4960 पर पहुंच गया। इनमें कुल 2944 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। जिसमें से 2572 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब राज्य में सिर्फ 1890 एक्टिव केस ही बचे हैं। वहीं, जयपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 126 पहुंचा। इससे पहले शुक्रवार को 213 नए पॉजिटिव केस सामने आए।
राज्य में अब तक 126 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 126 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 68 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।
देशभर में कुल 85,940 मामले, अब तक 2752 की हुई मौत
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है