राजस्थान: 5 हजार के पार पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
  • राजस्थान में अब तक 5202 संक्रमित
  • 242 नए मामले सामने आए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को 24 जिलों में सबसे ज्यादा 242 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 60 (12 सेंट्रल जेल और 2 जयपुर जिला जेल के कैदी संक्रमित), जोधपुर में 43, डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 17, पाली में 14, चूरू में 13, नागौर में 11, सिरोही और राजसमंद में 10-10, सीकर में 12, कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा में 5-5, बाड़मेर में 4, जालौर में 3, चित्तौडग़ढ़, अलवर और झुंझुनू में 2-2, झालावाड़, अजमेर, दौसा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं

जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5202 पहुंच गया। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, भरतपुर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 131 पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान: बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, राज्य में अब तक 4960 संक्रमित

अब तक 131 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 131 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 70 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 11, अजमेर में 5, बीकानेर, भरतपुर, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चि ाौडग़ढ़ और सीकर में 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

देशभर में कुल 90,927 मामले, अब तक 2872 की हुई मौत

नई दिल्ली।देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में रविवार को जयपुर में 60 केस सहित 24 जिलों में सबसे ज्यादा 242 नए केस सामने आए।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं, 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है