
जयपुर। राजस्थान फाउंडेशन पचास देशों से लगभग एक सौ प्रतिभागियों के साथ ऑनलाइन तीज महोत्सव मनाने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण 6 अगस्त को शाम 7: 30 बजे सभी सोशल मिडिया प्लेटफोर्मस पर किया जायेगा। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थानी प्रवासियों में इस आयोजन से एक उमंग की लहर है, जो कई वर्ष पूर्व विदेशों में बस गये हैं। वे अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहना चाहते हैं।
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थानी प्रवासियों में इस आयोजन से एक उमंग की लहर है
उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऎसे कार्यक्रम का ध्येय राजस्थानी परंपरा और समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति ग्रहणशक्ति को प्रोत्साहित करना एवं राजस्थानी प्रवासियों और हमारे संबंध को प्रतिबद्ध करना है ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत करने के लिये कलाकार उपस्थित होंगे तथा वे प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में फाउंडेशन ने वॉट्सएैप ग्रुप बनाया जो कि 50 देशों के 170 सदस्यों के परिवार के रूप में बन चुका है।
श्रीवास्तव ने कहा कि तीज महोत्सव का आयोजन परिवार की महिलाओं और बेटियों को समर्पित है। ‘यह समय हमारे परिवार की महिलाओं और बेटियों को प्रसन्न करने का है।‘
उन्होंने बताया कि हमारी मातृभूमि की सांस्कृतिक विरासत एवं परंपरा है जो राजस्थानी प्रवासियों इस अटूट बंधन में जोड़े हुये है।