राजस्थान गैस कार्मिकों ने प्रदेश के विकास और खुशहाली में सक्रिय भागीदारी की ली शपथ

जयपुर । राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के जयपुर, कोटा, नीमराना के अधिकारियों और कार्मिकों ने राजस्थान दिवस समारोह कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को प्रदेश के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदारी की शपथ ली। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने अधिकारियों व कार्मिकों को वर्चुअली शपथ दिलाई।

डीजीएम विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान दिवस सप्ताह पर्यंत उत्सव के तहत 28 मार्च को राज्य सरकार द्वारा सभी कार्मिकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।

आरएसजीएल जयपुर में डीजीएम विवेक श्रीवास्तव, मुख्य वित अधिकारी दीप्तांशु पारीक, उप प्रबंधक आईटी गगनदीप राजोरिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अजय चौहान, शुभम शर्मा, मनोज, दामोदर शर्मा और मनीष ने शपथ ली। कोटा से डीजीएम सीपी चौधरी व अन्य कार्मिक और नीमराना से अतुल शुक्ला सहित कार्मिकों ने वर्चुअल मोड पर शपथ ली। आरएसजीएल कार्मिकों ने राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान व निर्वहन, समृद्ध, स्वस्थ्य, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने, महिलाओं, युवाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्ग के सम्मान और सशक्तिकरण के साथ ही विरासत व विकास भी की भावना के साथ निष्ठा और नवाचार की अपेक्षा के साथ संकल्पबद्ध रहने की शपथ ली।