वेतन पूरा मिलेगा, सरकारी कर्मचारियों-अफसरों को, इस माह नहीं होगी वेतन में कटौती

अशोक गहलोत,ashok gehlot
अशोक गहलोत,ashok gehlot
  • राज्य सरकार ने जारी किए  सभी ट्रैजरी को जारी किए पूरा वेतन जारी करने के निर्देश
  • मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा, अप्रैल का पूरा वेतन मिलेगा
  • स्थगित किया वेतन भी आगे मिल जाएगा
  • कोराना संकट के कारण मार्च का वेतन स्थगित किया था

विशेष संवाददाता,दैनिक जलतेदीप/जयपुर

कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार सभी सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को अप्रैल माह का पूरा वेतन देने जा रही है, अप्रैल महीने में किसी का भी वेतन नहीं कटेगा। राज्य सरकार ने सभी कोषालयों-ट्रैजरी को अप्रैल महीने का पूरा वेतन देने के निर्देश जारी कर दिए है।

यह भी पढ़ें-वेतन का हिस्सा स्थगित, इनको मिली छूट

राज्य सरकार के निर्देर्शों के बाद जिलों के कोषालयों ने पूरा वेतन रिलीज करने की तैयारी शुरु कर दी है।मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि सभी अफसर-कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन मिलेगा।

वेतन जारी करने के निर्देश

अखिल भारतीय सेवाओं औरी राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी पूरा वेतन मिलेगा।  मार्च महीने में वेतन का जो हिस्सा स्थगित किया गया था वह कर्मचारियों को मिलेगा। 

जो कर्मचारी रिटायर होने वाला है उसे स्थगित किए गए वेतन का हिस्सा तुरंत मिल जाएगा।राज्य सरकार ने मेडिकल और पुलिस को छोड़ सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों का मार्च महीने का वेतन 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक स्थगित किया था।

वेतन नहीं कटेगा अप्रैल महीने में

मार्च में मेढिकल और पुलिस महकमे को छोड़ किसी विभाग के अफसर—कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिला था। लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार का राजस्व् बुरी तरह प्रभावित हुआ है, राजस्व् में आई भारी कमी के कारण मार्च माह का वेतन स्थगित किया गया था।

यह भी पढ़ें-वेतन भुगतान की पहल: एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल

अप्रैल माह का पूरा वेतन देने का फैसला किया गया है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने एक तो राज्य के उधार लेने की सीमा में बढोतरी की है, दूसरी तरफ केंद्र से राज्य के हिस्से का कुछ फंड मिला है ।

इसके चलते कर्मचारियों को अप्रैल माह का पूरा वेतन देने का फैसला किया गया है।