लाखों बेरोजगारों की भावनाओं से खेली राजस्थान सरकार- बालक नाथ

राजस्थान प्रदेश में थर्ड ग्रेड शिक्षकों से संबंधित रीट परीक्षा को लेकर अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी जी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएएस परीक्षा में एक तरफ शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को मलाई बाँटी गई तो वही रीट परीक्षा के माध्यम से भी लगता है सरकार अपने सभी चहेतों को खुश करना चाहती हैं।

अलवर सांसद ने कहा कि इतिहास में पहली बार होगा जब परीक्षा केंद्र के बाहर विद्यार्थी पेपर की इंतजार में रो रहे थे और सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा कर रहे थे। पूरे प्रदेश भर में इतनी बड़ी संख्या में गड़बड़ी के मामले आए और सरकार चुप्पी साधे हैं। जांच का विषय है इन लोगों को पेपर किसने उपलब्ध कराएं।

सरकार की सहमति के बिना यह असंभव कार्य है। परीक्षा को लेकर युवा जितना उत्साहित था ,आज वर्तमान में युवा उतना ही निराश है और परेशान है। सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं की मेहनत पर सरकार ने पानी फेर दिया हैं।

बहरोड़ नीमराना क्षेत्र मांडण में आधे घंटे लेट पेपर पहुंचने का मामला हो या अन्य जगह पकड़े गए नकल गिरोह, अधिकतर स्थानों पर सरकार के नुमाइंदे ही संदिग्ध भूमिका में नजर आए। एक तरफ परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को दूरदराज जिलों में भेज दिया और प्रशासन स्वयं की नाक के नीचे हो रही धांधली को नहीं रोक पाई। कहीं परीक्षा सेंटर और कहीं परीक्षा पर नजर रखने वाले लोग ही गड़बड़ी करते हुए पाए गए।

यह भी पढ़े-छात्रों को स्कूल बैगों का वितरण जयपुर टोल प्लाजा प्रबंधक मोहन कुमार चौधरी ने किया