
स्थिति फिलहाल स्थिर, चिकित्सकीय निगरानी में चल रहा है इलाज
जयपुर | राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। स्वास्थ्य में असहजता महसूस होने के बाद उन्हें जयपुर के EHCC अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सीने में हल्की बेचैनी की शिकायत के बाद जस्टिस श्रीवास्तव को तत्काल अस्पताल लाया गया। वहां ECG सहित अन्य आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण किए गए। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उन्हें डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है।
राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों, अधिकारियों और अधिवक्ता समुदाय ने मुख्य न्यायाधीश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
हाईकोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से मुख्य न्यायाधीश काफी व्यस्त कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे, जिससे थकावट और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
जनता और न्यायिक समुदाय द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं जारी हैं।
यह भी पढ़े : झोटवाड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की सख़्त पहल