
जयपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एडवोकेट अनुरूप सिंघी व न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा के नाम पर पुनर्विचार कर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की। कॉलेजियम की यह सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज दी गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इन दोनों के नाम भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे थे, जो लंबे समय से विचाराधीन थे। अधिवक्ता अनुरूप सिंघी चार्टर्ड अकाउंटेंट व कंपनी सेकेट्री भी हैं। वे अधिवक्ता के रूप में कर व कंपनी लॉ के मामलों के विशेषज्ञ हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (जयपुर पीठ) के संयुक्त सचिव भी रहे। न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा अपने बैच में राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती में टॉपर रहीं हैं, वे अजमेर, करौली, मेड़ता सिटी व अलवर में जिला न्यायाधीश रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने जोधपुर सहित अन्य कई जिलों में न्यायिक अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं।
यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंडर: गिल ने दोहरा शतक ठोककर रचा इतिहास