नाइट कर्फ्यू की ओर बढ़ता राजस्थान, आज नए सिरे से गाइडलाइन हो सकती है जारी

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार फिर से सख्ती की तैयारी कर रही है। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना कोर गु्रप से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने पर चर्चा हुई। गृह विभाग संक्रमण को रोकने के लिए आज नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर सकता है।

इसमें राजधानी जयपुर सहित कोरोना के ज्यादा मामलों वाले शहरों में नाइट कफ्र्यू लग सकता है। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग में 58 पदों पर होगी सीधी भर्ती