राजस्थान मेडिकल परीक्षा: दो लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी

मेडिकल परीक्षा
मेडिकल परीक्षा

जयपुर। लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास और चुनौतीपूर्ण है। नेशनल एलिजिबिलिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) 2025 रविवार को एक साथ कई शहराें में आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रही है।

इस वर्ष 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अकेले राजस्थान से लगभग दाे लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। राज्य के 25 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

राजधानी जयपुर में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां 36,024 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। परीक्षा दोपहर दाे बजे शुरू हाेगी और शाम पांच बजे तक चलेगी। लेकिन, केन्द्राें पर एंट्री की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से ही शुरू कर दी गई। दाेपहर डेढ़ बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा के लिए दौसा जिला मुख्यालय पर 11 केंद्राें पर 3816 स्टूडेंट्स, झुंझुनूं जिले में 18 सेंटर और 5736 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।