
जयपुर। बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई हैं। माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में है। आज भी माउंट आबू में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शेखावाटी इलाके में सर्दी का कहर अभी कुछ दिन तक बरकरार रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा चूरू, झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर के कारण पाला पडऩे की भी चेतावनी दी गई है।
- जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ माउंट आबू में -2
- भीलवाड़ा में 3.4
- चूरू में 4.7
- उदयपुर में 4.8
- चित्तौडग़ढ़ में 5
- पाली में 5.8
- टोंक की वनस्थली में 6
- झुंझुनूं के पिलानी में 6.1
- श्रीगंगानगर में 6.3
- सीकर में 6.5, कोटा में 7.4
- अजमेर में 8, जोधपुर में 8
- सवाई माधोपुर में 8, बूंदी में 8.2
- जैसलमेर में 9.8
- बीकानेर में 10.1 तथा बाड़मेर में 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया